जिले की औसत वार्षिक वर्षा से 186.1 मिली वर्षा कम, वार्षिक औसत वर्षा 906.2 मिली, अभी तक जिले में 720.1 मिली वर्षा हुई

उज्जैन । उज्जैन जिले कि वार्षिक औसत वर्षा 906.2 मिली है अभी तक जिले में हुई बारिश 720.1 मिली है। वार्षिक औसत वर्षा से 11 सितम्बर की प्रात: तक 186.1 मिली वर्षा कम है पिछले 24 घंटो के दौरान 11 सितम्बर की प्रात: तक जिले मे औसत 23.5 मिली वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान उज्जैन जिले की उज्जैन तहसील में 5, घट्टिया में 7, खाचरोद में 36, नागदा में 52, बड़नगर में 17, महिदपुर में 35, झार्ड़ा में 27, तराना में 23.3 और माकड़ोन तहसील में 9 मिली वर्षा हुई है।

कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष मानसून सत्र में अभी तक उज्जैन जिले की उज्जैन तहसील में 725, घट्टिया में 556.4, खाचरोद में 660, नागदा में 1019.8, बड़नगर में 649, महिदपुर में 747, झार्ड़ा में 782.2, तराना में 732.7 और माकड़ोन तहसील में 609 मिली वर्षा हो चुकी है। जबकी गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 755, घट्टिया में 441.6, खाचरोद में 701, नागदा में 882.9, बड़नगर में 678, महिदपुर में 639.8, झार्ड़ा में 777.3, तराना में 814.8 और माकड़ोन तहसील में 462 मिली वर्षा हुई थी।