उज्जैन: स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर निगम के सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने के साथ ही कार्य करने के दौरान सावधानियां रखने पर क्षमता वर्धन प्रशिक्षण, हितग्राही मूलक, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिए जाने हेतु दो दिवसीय सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किया जा रहे हैं, जिसके क्रम में दिनांक 11 सितंबर बुधवार को ग्रांड होटल परिसर पर शिविर का आयोजन महापौर श्री मुकेश टटवाल, पंचायत सीईओ जयति सिंह,नगर निगम उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल,सहायक आयुक्त श्रीमती पूजा गोयल,श्री प्रदीप सेन,एमआईसी सदस्य श्री जितेंद्र कुवाल, जनसंपर्क अधिकारी श्री पवन कुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
बुधवार को ग्राण्ड होटल में आयोजित सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में झोन क्र. 4, 5 एवं 6 के सफाई मित्रों का अमलतास मेडिकल कॉलेज से आए विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसके अन्तर्गत स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग, छाती रोग, नाक, कान, गले के रोग, पेट रोग, सर्जरी, हर्निया, अपेंडिक्स इत्यादि स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं की जांच की गई। इसके साथ ही शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना , राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, आयुष्मान कार्ड, बैंक से संबंधित योजनाओं की जानकारी सफाई मित्रों को दी गई।
शिविर में कल्याणकारी योजनाओं जैसे उद्यम क्रान्ति योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना आदि के लिए पात्र 168 कर्मचारियों का पंजीयन किया गया। सम्मिलित सफाईमित्रों ने पूर्व से जिन योजनाओं का लाभ उनके द्वारा लिया जा रहा है उनकी जानकारी उपलब्ध करायीद्य 600 से अधिक सफाई मित्रों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, जिसमे 8 विषय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की गयी एवं रिपोर्ट के आधार पर गंभीर रोगों का इलाज आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत अमलतास हॉस्पिटल में किया जाएगा ।
शिविर के अंतर्गत नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन (छैज्ञथ्क्ब्) द्वारा सीवर एवं सेप्टिक टैंक की सुरक्षित सफाई एवं नवीनतम मशीनों, उपकरणों के उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमे 78 कर्मचारी शामिल रहे द्य झोन क्रमांक 01, 02 एवं 03 के सफाई मित्रों के लिए द्वितीय शिविर 12 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से 05 बजे तक जुना सोमवारिया स्थित हेला समाज कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया जायेगा।
शिविर में नगर निगम, उद्यम विभाग, जिला चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास, एनयूएलएम विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं एसबीएम कंसलटेंट सुश्री गरिमा गोस्वामी उपस्थित रहे।