उज्जैन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अंतर्गत खरीफ 2024 ऋण वितरण के लक्ष्य, समितियों में खाद के अग्रिम भंडारण एवं वितरण की स्थिति, शाखावार ऋण वसूली, सदस्य स्तर पर वसूली, अकृषि ऋणों की वसूली , पैक्स कंप्यूटराइजेशन, शाखावार एनपीए की स्थिति, बैंक स्तर पर गबन धोखधड़ी के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को निर्देश दिए कि बैंक की सभी शाखाओं में ऋण वसूली में गति लाएं। ऋण वसूली के संबंध में सभी शाखाओं के साथ पृथक से बैठक आयोजित की जाए। बैंक स्तर पर गबन धोखाधड़ी के प्रकरणों में भी संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने उपायुक्त सहकारिता को धारा 84 के प्रकरणों का भी निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, उपायुक्त सहकारिता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।