विद्यार्थी उपस्थिति ही लक्ष्य प्राप्ति का प्रथम सोपान है- जयती सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत

उज्जैन, खाचरोद महिदपुर ब्लॉक के शिक्षा विभाग के 600 कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत जयती सिंह ने उपस्थित प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, जनशिक्षक को कहा की आप कोई नवाचार भले न करे बस आप अपना मूल कार्य पूर्ण मनोयोग से करे तो शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है l विद्यालय समय पर खुले विद्यार्थी जो स्कूल नहीं पहुंच रहे उन्हे संपर्क कर उपस्थित करवाए । आपने कहा की स्कूलों में स्थिति ठीक नहीं मिलती हे । कक्षा 3,6,9 के लिए NAS की परीक्षा इस वर्ष 19 नवंबर को है, इसकी तैयारी आप प्राथमिकता से करे । आपको विभाग से ऑनलाइन लिंक एवम अभ्यास के लिए प्रश्न मिले है इन्हे समय पर हल करवाए । जिले को प्रदेश में उच्च स्थान पर लाना हे । अभी तक अध्यापन कार्य में जो पाठ होने थे और नही हो पाए उन्हे अतिरिक्त कक्षा लगाकर पूरा करने के निर्देश दिए । सीईओ ने कहा की प्रति सप्ताह विषय वार संकुल वार शनिवार को शिक्षको की बैठक हो एवम प्रति माह ब्लॉक या जिले पर संस्था प्रधान की बैठक में आंकड़े के आधार पर समीक्षा की जावेगी । इसके पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने नामांकन, परीक्षा की समीक्षा करते हुए विद्यालय को अकादमिक रूप से सक्षम बनाए जाने हेतु स्टूडेंट प्रोफाइल की महत्ता बताई एवम सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दिया । एडीपीसी गिरीश तिवारी ने उपस्थित संस्था प्रधान को NAS एवम इंस्पायर अवार्ड में आइडिया अपलोड की स्थिति बताते हुए क्रियान्वयन बिंदु बताते हुए शत प्रतिशत का लक्ष्य दिया । वही आईसीटी उपकरणों के यथोचित उपयोग के टिप्स दिए । डीपीसी अशोक त्रिपाठी ने NAS, FLN एवम कक्षा 5, 8 के परीक्षा परिणाम की समीक्षा करते हुए उपस्थित को निर्देश एवम पत्र अनुसार कार्य को कहा । योजना अधिकारी संगीता श्रीवास्तव ने स्वच्छता एवम स्कॉलरशिप पर क्रियान्वयन बिंदु बताए । इस अवसर पर दोनो ब्लॉक के बीईओ , बीआरसी जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी तथा एफएलएन कार्डिनेटर उपस्थित रहे ।