मुख्यमंत्री डॉ.यादव अल्प प्रवास पर उज्जैन आये

उज्जैन  । मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव अल्प प्रवास पर गुरुवार प्रात: उज्जैन आये। मुख्यमंत्री दताना हवाई पट्टी से सीधे निज निवास गीता कॉलोनी पहुंचे। वहां पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव निजी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

कुछ समय रूकने के बाद मुख्यमंत्री डॉ.यादव गीता कॉलोनी से सीधे दताना हवाई पट्टी पहुंचे तथा यहां से उन्होंने कलेक्टर टीकमगढ़ से मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग कर चर्चा की और टीकमगढ़ जिले की कुड़ीला तहसील के महोबिया घाट पर धसान नदी के टापू पर चौबीस घंटे से फंसे रामचरण रेकवार, राममिलन यादव से चर्चा कर उनकी कुशलक्षेम जानी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ.यादव प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत एवं बचाव कार्य तथा अन्य व्यवस्थाओं पर सतत नजर रख रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री रोहित केसवानी से चर्चा भी की। इसी के साथ उन्होंने बाढ़ आपदा में फंसे प्रभावितों के रेस्क्यू कार्य की सम्पूर्ण जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिये एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, जिला प्रशासन और होमगार्ड के जवानों को बधाई दी और एसपी टीकमगढ़ को निर्देश दिये कि बाढ़ राहत बचाव कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जवानों को पुरस्कृत किया जाये। निर्देश के पालन के तहत पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित जवानों को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने ग्रामीणों से भी चर्चा कर कहा कि भगवान महाकाल की कृपा सब पर बनी रहे और सभी प्रदेशवासी सुरक्षित रहें। उन्होंने ग्रामीणों को अतिवर्षा की स्थिति में सतर्क और सजग रहने की समझाईश भी दी।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के दताना हवाई पट्टी पहुंचने पर उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, श्री राजपाल सिंह सिसौदिया, श्री संजय अग्रवाल, श्री सचिन सक्सेना, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, एसपी श्री प्रदीप शर्मा आदि ने मुख्यमंत्री की आत्मीय अगवानी की।