उज्जैन , उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार सुबह श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर यहां स्मार्ट सिटी और उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा प्रगतिरत निर्माण कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया। निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण रूप से निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान सीईओ उज्जैन विकास प्राधिकरण श्री संदीप सोनी,सीईओ स्मार्ट सिटी श्री संदीप शिवा, अधीक्षण यंत्री श्री नीरज पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।