श्री हरि महिलामण्डल द्वारा धूम- धाम से राधा अष्टमी मनाई गई

करेली, नगर की धार्मिक संस्था श्री हरि महिलामण्डल द्वारा स्थानीय श्री धाम कालोनी सुभाष वार्ड में विनीता विश्वकर्मा के निवास स्थान में श्री राधा की की जन्म जयंती राधा अष्टमी मनाई गई जिसमें सुंदर राधा कृष्ण की झांकी के साथ सुमधुर भजनों की प्रस्तुति की गई एवम ढोल नगाड़ों की थाप पर मण्डल की सभी मातृशक्ति ने झूम कर नृत्य किया , अंत मे महा आरती के साथ प्रसाद एवम सुहाग सामग्री का वितरण किया।
इस आयोजन में मण्डल अध्यक्ष सावित्री कौरव उपाध्यक्ष सौ. मीनू मण्डलोई , किरण अग्रवाल , अनपुरणा झरिया , मीरा सेन , इमरती चौरसिया , पूजा शर्मा , पार्वती मेहरा , हल्की बाई , छोटी बाई के साथ सभी कालोनीवासी मातृशक्ति की उपस्थिति रही।