आज निकाली जाएगी भगवान श्री कालभैरव जी की सवारी

उज्जैन, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 14/09/2024 को डोलग्यारस पर्व पर भगवान श्री कालभैरव जी की सवारी निकाली जावेगी। सवारी श्री कालभैरव मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर जेल चौराहा, जेल चौराहा से प्रमुख बाजार होते हुए नाका चौराहा, नाका चौराहा से माणक होते हुए सिद्धवट मंदिर, सिद्धवट मंदिर से बृजपुरा, बृजपुरा से पुनःजेल चौराहा एवं जेल चौराहा से पुनः काल भैरव मंदिर आवेगी।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश अनुसार सवारी के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक प्रबंध हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारीगण की ड्यूटी लगाई गई है।