उज्जैन, दिनांक 12.09.24 को फरियादिया निवासी नागदा ने रिपोर्ट किया कि आज से करीब 4 महीने पहले इंस्टाग्राम पर बने मित्र ने मुझे राज नाम बताया था जिससे मेरी बातचीत होने लगी थी, राज ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ अनैतिक कार्य किया व घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। राज फरियादीया पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, परंतु आज मुझे पता चला कि उसने मुझे राजा नाम बताया था वह भी गलत है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना नागदा पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अप क्रमांक 416/24 बिना सहमति के अनैतिक कार्य करने,अपराधिक धमकी देने , शादी के लिए मजबूर करने(बीएनएस) व पाक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतारसी हेतु रवाना किया गया , टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी नागदा निरी अमृतलाल गवरी , उनि वीरेन्द्रसिंह चौहान, उनि जितेन्द्र पाटीदार, प्र.आर सुनील बैस व प्र.आर यशपालसिंह सिसौदिया की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।