मुख्यमंत्री डॉ यादव वर्चुअली शुभारंभ करेंगे जन औषधि केंद्र का,जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने किया भौतिक सत्यापन

उज्जैन। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र को मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर स्थित शासकीय चिकित्सालय परिसर में भारतीय रेडक्रास सोसायटी,भोपाल द्वारा 17 सितंबर को प्रारंभ किया जा रहा है। इनका एक साथ राज्य स्तरीय वर्चुअली शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रातः 10.30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कंवेक्शन सेंटर, भोपाल में करेंगे।
उज्जैन में भी चरक अस्पताल भवन के भूतल पर जन औषधि केंद्र खुलने जा रहा है। इसका भौतिक सत्यापन एवं निरीक्षण भारतीय रेडक्रास सोसायटी के जिलाध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने शुक्रवार प्रात: चरक भवन पहुंचकर किया। जिला सचिव ललित ज्वेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस केंद्र का संचालन जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा किया जाएगा। यहां पर केंद्र्र के सफल संचालन के बाद जिले की सभी तहसीलों में स्थित शासकीय अस्पताल परिसर में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। उन्होने बताया कि प्रदेश मुख्यालय द्वारा जन औषधि केंद्रों की स्थापना से लेकर प्रारंभ होने की स्थिति एवं सभी संसाधनों की उपलब्धता आदि को लेकर रिपोर्ट मांगी थी।

इसी के चलते कलेक्टर एवं अध्यक्ष नीजरकुमार सिंह जन औषधि केंद्र पहुंचे। उन्होने उपलब्ध दवाईयों,ड्रग एवं फूड लायसेंस,ऑन लाइन साफ्टवेयर पर की जानेवाली कार्रवाई आदि को देखा और उपस्थित ड्रग इंस्पेक्टर धर्मसिंह कुशवाह,सीएमएचओ डॉ.अशोक पटेल तथा सिविल सर्जन डॉ.अजय दिवाकर से 17 सितंबर को होनेवाले आयोजन को लेकर चर्चा की। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन गोपाल माहेश्वरी, वायस चेयरमेन संजय नाहर, कोषाध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा,जिला प्रबंध समिति सदस्य सुरेश जैन,हरिश शर्मा,उत्तम मीणा भी मौजूद थे।