उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा चोरी,लूट एवं डकैती जैसे जघन्य अपराध करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में थाना खाराकुआं पुलिस को दिनांक 13.09.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की नई सड़क कलाली के सामने डाबरी पीठा कॉम्प्लेक्स के अंदर चार–पांच लड़के डाबरी पीठा स्थित पंजाब बैंक व इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम पर डकैती डालने की तैयारी कर रहे हैं जिनके पास हथियार भी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत किया जाकर दो पुलिस टीम का गठन कर टीमो को मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया। मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचने पर घेराबंदी कर देखा की कॉम्प्लेक्स के अंदर खंडर पड़ी एक दुकान में पांच लड़के डकैती डालने की योजना बनाते सूनाई व दिखाई दिये , जिन्हें तत्काल घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया जहां 05 बदमाशो को गिरफ्तार किया जाकर, आरोपियों के पास से एक छुरा, एक लोहे की टॉमी, दो पुष्प ब्रांड के मिर्ची पाउडर को पाउच,एक बास पाये गये ।इस प्रकार मौके पर मिले हथियारो को जप्त किया जाकर आरोपियो के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
▪️आरोपियों का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड –
1.आरोपी अनिल उर्फ अन्नु पिता शिवकुमार निवासी चांदामोटा छिंदवाड़ा के विरुद्ध पूर्व में छिंदवाड़ा जिले में चोरी की धाराओं में 04 प्रकरण दर्ज है।
2.आरोपी शेखर पिता रंजित निवासी चांदामोटा छिंदवाड़ा के विरुद्ध पूर्व में छिंदवाड़ा जिले में चोरी, मारपीट, खतरनाक हथियार या साधन का उपयोग करके चोट पहुंचाने जैसी धाराओं में 02 प्रकरण दर्ज है।
3.पीयूष पिता राकेश निवासी चांदा मोटा परासिया छिंदवाड़ा।
4.कुणाल पिता शिवकुमार निवासी कैलाश नगर छिंदवाड़ा।
5.रोहित यादव निवासी खिरकापुरा छिंदवाड़ा।
▪️उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक ज्योति दिखिति थाना प्रभारी खाराकुआं, उनि गजासिंह पटेल, उनि लिबान कुजूर, प्र.आर. 163 नरेन्द्र जावरिया, प्र.आर. 671 महिपाल सिंह, प्र.आर. 500 विनोद धाकड़, प्र.आर. 40 तेजाराम डाबी, प्र.आर. 182 विजय राठौर, आर. 88 वीरेन्द्र शर्मा, आर. 1420 वासुदेव रावत, आर. 1436 पवन जोशी, आर. 1779 रोहित पटेल, आर. आशीष चौधरी की मुख्य भूमिका रही।