पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्व श्री यादव को दी श्रद्धांजली

उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिताजी स्व. पूनमचंद यादव जी के छायाचित्र पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ यादव से भेंट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्री गौतम टेटवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपने पूज्य पिता स्व श्री यादव की स्मृति में जनहित के लिए एंबुलेंस वाहन का शुभारंभ भी किया।