अखाड़ों के खलीफाओं का पुष्पमाला एवं साफा बांधकर सम्मानित किया गया

उज्जैन, जल झुलनी एकादशी के पर्व पर बैरवा समाज द्वारा भव्य रूप से फूलडोल चल समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें परंपरागत रूप से आकर्षक झांकियां,अखाड़े,रास मंडली,भजन मंडली शामिल होकर चल समारोह को भव्यता प्रदान की जाती है,उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा फ्रीगंज टावर चौराहा पर मंच के माध्यम से समारोह में शामिल झाकियों अखाड़े के खलीफाओं एवं संचालकों का साफा बांधते हुए पुष्प माला पहनाकर,नारियल भेंट करते हुए स्वागत सत्कार उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल,सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा,महापौर श्री मुकेश टटवाल,नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय की उपस्थिति में किया गया*
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी डॉक्टर योगेश्वरी राठौर,जोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास,श्री सुरेंद्र मेहर,पार्षद श्री दिलीप परमार,श्री पंकज चौधरी,श्री जितेंद्र गब्बर कुवाल उपस्थित रहें!