उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा चोरी, लूट एवं डकैती जैसे जघन्य अपराध करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ कर शीघ्र कारवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 15.08.24 से 10.09.24 के बीच ग्राम जवासिया, हासमपुरा व लिम्बापिपल्या से लहसुन व मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट की गई जिस थाना चिंतामन पुलिस द्वारा अपराध क्र. 159/2024 धारा 303(2) BNS, अप.क्र. 160/2024, धारा 303(2) BNS, अप.क्र. 175/2024, धारा 303(2) BNS का दर्ज कर विवेचना मे लिया।
उक्त रिपोर्ट पर नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना चिंतामन पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई, सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य तकनीकी साधनों से आरोपियों को ट्रेस कर पुलिस ने आरोपियों को चिंतामन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया, इन्वेस्टिगेशन में ज्ञात हुआ कि आरोपियों ने कनाड़िया इंदौर से एक बोलेरो गाडी चोरी की थी जिसका उपयोग कर थाना चिंतामण तथा अन्य थाना क्षेत्रो मे चोरी किया करते थे, आरोपियों के विरुद्ध थाना नरवर में भी अपराध क्रमांक 155/2024 धारा 305 बीएनएस का दर्ज हैं।
आरोपियों का विवरण :–
1– अशोक पिता मोती सिंह उम्र 36 साल निवासी ग्राम जलेरिया सोनकच्छ देवास
2– जितेन्द्र पिता भेरु उम्र 30 साल निवासी ग्राम जलेरिया सोनकच्छ देवास।
आरोपियों का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड:-
1. आरोपी अशोक के विरुद्ध म. प्र. के अलग–अलग जिलों के थानो क्षेत्रों में चोरी, लड़ाई–झगड़ा, मारपीट, आर्म्स एक्ट, डकैती के तहत् कुल 26 अपराध पंजीबद्ध है ।
2. आरोपी जितेन्द्र के विरुद्ध म. प्र. के अलग–अलग जिलों के थाना क्षेत्रों में चोरी के कुल 10 अपराध पंजीबद्ध है ।
▪️सराहनीय भूमिका :-
थाना प्रभारी नागझिरी श्री कमलसिंह निगवाल, सायबर सेल प्रभारी निरी पिंकी आकाश, थाना प्रभारी चिंतामण श्री बल्लूसिंह मंडलोई , उनि प्रतीक यादव, सउनि राधेश्याम भांवर, सउनि उधम सिंह राठौर, प्र.आर सुनील भदौरिया, प्र.आर प्रेम सबरवाल, आर ऋषिकेश तोमर,आर राहुल पांचाल, आर अल्केश, आर राजेश केवट व सैनिक सुनील ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।