उज्जैन: मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के पर्व पर शहर में श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ किया जा रहा है उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु विशेष इंतजाम किए गए हैं जिसमें हीरा मिल कुंड एवं केडी पैलेस पर श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु विशेष व्यवस्थाएं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार की गई है, हीरामिल स्थित कुंड पर विसर्जन हेतु नगर निगम द्वारा क्रेन की व्यवस्थाएं की गई है जिसके माध्यम से प्रतिमाओं का विधिवत पूजन अर्चन करते हुए कुंड में विसर्जन किया गया, साथ ही पर्यावरण एवं जल संरचनाओं की स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए पूजन सामग्री एवं निर्माल्य सामग्री के लिए पृथक से वाहन की व्यवस्था की गई। आयुक्त श्री आशीष पाठक निर्देशानुसार रामघाट, त्रिवेणी, गउघाट, लालपुल, मंगलनाथ इत्यादि घाटों पर भी कर्मचारियों को तैनात किया जाकर मृर्ति विसर्जन करने हेतु आने वाले श्रृद्धालुओं से मृर्ति प्राप्त कर विसर्जन रथ में रखा जा रहा है जिन्हे निर्धारित स्थल परं विधि विधान के साथ निगम कर्मचारियों द्वारा विसर्जन किया गया।