उज्जैनः गुरूवार को दिन उज्जैन नगर निगम के इतिहास का एक गौरवपूर्ण क्षण होगा, जब उज्जैन नगर पालिक निगम के सफाई मित्र भारत की राष्ट्रपति माननीय महामहिम श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी के हाथों सम्मानित होंगे, साथ ही मा. राष्ट्रपति द्वारा उज्जैन नगर निगम द्वारा किए गए नवाचार मंदिरों से फुलों को प्राप्त कर बनाई जाने वाली अगरबत्ती के मॉडल एवं स्वच्छता संबंधित पखवाड़ा प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया जाएगा।
गुरूवार को मा. राष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में आयोजित स्वच्छता मित्रों का सम्मान समारोह आयोजन हेतु निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार निगम अमले द्वारा समस्त तैयारी जिसमें सफाई व्यवस्था कार्य, पेंचवर्क कार्य, पेड़ पौधों की ट्रीमिंग, डिवाइडरो पर रंगाई-पुताई, दीवारों पर आकर्षक चित्रकरी, सेल्फी पाईंट, ब्रांडिंग इत्यादि समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है।
निम्न सफाई मित्रों को मा. राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा सम्मानित
01. श्रीमती रश्मि टांकले वार्ड क्रमांक 13 जोन क्रमांक 01
02. श्रीमती किरण खोड़े वार्ड क्रमांक 14 जोन क्रमांक 02
03. श्रीमती शोभा घावरी वार्ड क्रमांक 33 जोन क्रमांक 03
04. श्रीमती अनीता चावरे वार्ड क्रमांक 38 जोन क्रमांक 5
05. श्री गोपाल खरे वार्ड क्रमांक 47 जोन क्रमांक 06
महापौर मुकेश टटवाल ने होटल रूद्राक्ष पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं
मा. राष्ट्रपति जी के उज्जैन आगमन एवं रूद्राक्ष होटल में आयोजित कार्य हेतु नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं तथा स्वच्छता पखवाड़ा प्रदर्शनी का महापौर मुकेश टटवाल द्वारा एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल के साथ किया गया।
आयुक्त नगरीय प्रशासन ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री भरत यादव जी द्वारा बुधवार को रुद्राक्ष होटल पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति जी कार्यक्रम हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री अनुकूल जैन, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, श्री मनोज मौर्य श्रीमती आरती खेडेकर उपस्थित रहे।