उज्जैनः फ्रीगंज टावर चौक पर डा. भीमाराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा वही पुराने स्वरूप व आकार की लगेगी इस बात का निर्णय बुधवार को महापौर निवास पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में लिया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं नगर निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव की विशेष उपस्थिति में आयोेजित बैठक में सभी ने एक मत होकर निर्णय लिया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभी धर्म के आदर्श थे इसलिए उनकी प्रतिमा के निर्माण में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये, प्रतिमा आकर्षक हो एवं उसी स्वरूप व आकार की हो जो पूर्व में थी। बैठक में सभी वर्ग से आये पदाधिकारियो ने अपने अपने सुझाव रखे बैठक में मूर्ति निर्माता ठेकेदार भी उपस्थित हुए। जिन्होने डेढ़ माह मे प्रतिमा निर्माण करने पर सहमति जतायी।
बैठक मे विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि प्रतिमा का निरीक्षण करने के लिए उज्जैन से एक दल ग्वालियर जायेगा जहां प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है बैठक में महापौर श्री टटवाल एवं नगर निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव ने आश्वस्त किया कि किसी की भावना आहत न हो इसलिए प्रतिमा का निरीक्षण भी कराया जायेगा प्रतिमा अपने मूल स्वरूप आकार में ही बनेगी।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, झोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर, पार्षद श्री राजेन्द्र कंुवाल, सर्वश्री कैलाश चंद्र राठौर, बहुजन समाज पार्टी से धर्मेन्द्र सोलंकी, रामसिंह सोलंकी, मनोज मालवीय, एडव्होकेट प्रकाश चौहान, एस.डी. एम., श्री एल.एन. गर्ग, सी.एस.पी. दीपिका शिन्दे, कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गुप्ता, झोनल अधिकारी श्री साहिल मेदावाला सहित सभी वर्ग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।