उज्जैन, दिनांक 19.09.24 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति संगम चौराहा आदर्श क्लब गैट के पास सफेद रंग की केन में शराब लेकर कहीं जाने के लिए खड़ा है।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़नगर द्वारा टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया, उक्त स्थान पर बताये हुलिये वाले व्यक्ति से पूछताछ करते 05 लीटर शराब जप्त की गई। टीम द्वारा अवैध शराब जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 476/24 धारा 49(ए)आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी विशाल पिता कैलाश उम्र 25 वर्ष निवासी शिक्षक कालोनी बड़नगर के विरूद्ध पूर्व में भी थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 419/2015 ,सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य करने,अपराधिक धमकी देने व अपराधिक कृत्य करने जैसी धाराओं में एक अपराध दर्ज है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार, उनि सतेंद्र चौधरी, आर रूपेश पर्ले, आर नितेश रायकवार की सराहनीय भूमिका रही।