उज्जैन ,सफाई मित्र स्वच्छता की धूरी है, यह हमारे आस पास के परिवेश को साफ और स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहें हैं। ऐसी ही स्वच्छता में महती भूमिका निभा रहे 5 स्वच्छता मित्रों का आज उज्जैन की पावन धरा से भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा अपने शुभ कर कमलों से प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु द्वारा उज्जैन की रश्मि टांकले जोकि नियमित रुप से निर्धारित यूनिफॉर्म में अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहकर सड़क सफाई का कार्य कर रही हैं, को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में उज्जैन के वार्ड क्रमांक 14 के कमली मार्ग में रोड सफाई का कार्य करने वाली श्रीमती किरण खोडे को सम्मानित किया गया। श्रीमती किरण खोरे द्वारा न केवल निरंतर स्वच्छता बनाए रखने का कार्य किया जा रहा है बल्कि वे स्वच्छता के प्रति जनसामान्य को जागरुक भी कर रही हैं।
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु द्वारा उज्जैन के नरसिंह घाट चौराहा में रोड सफाई के कार्य में बिना लापरवाही के कार्य कर रही श्रीमती शोभा बाई को सम्मानित किया गया। बता दें कि स्वच्छता में उत्कृष्ट भूमिका के लिए शोभा बाई को पूर्व में भी सम्मानित किया जा चुका है। उज्जैन के मजदूर चौराहा से पाटीदार चौक और शहीद पार्क तक नियमित और कर्तव्यनिष्ठा से स्वच्छता कार्य में संलग्न श्रीमती अनीता बाई को राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु द्वारा सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु द्वारा अलखधाम और गोवर्धन धाम में पूरी तत्परता और निष्ठा के साथ चैंबर खोलने के कार्य करने वाले श्री गोपाल खरे को भी सम्मानित किया गया।