बालोत्रा, राजस्थान के श्रद्धालु ने मन्दिर को भेंट किया स्वर्ण पॉलिश किया रजत मुकुट

उज्जैन,भगवान श्री महाकाल की सेवा में भक्त गण अनेक अवसरों पर स्वर्ण-रजत,आभूषण व अन्य सामग्री आदि भेँट करते हैं!
इसी क्रम में बालोत्रा, राजस्थान निवासी श्रद्धालु श्री महेंद्र कुमार केसाराम जी सुंदेसा ने पुजारी चम्मू गुरुजी की प्रेरणा से भगवान श्री महाकाल को 808 ग्राम वजन का सुन्दर नक्काशीदार स्वर्ण पालिश किया रजत मुकुट भेँट किया!
श्री सुंदेसा ने महाकाल महालोक का भ्रमण भी किया, मन्दिर की कोठार शाखा ने श्रद्धालु जन को विधिवत रसीद प्रदान की तथा मन्दिर अधिकारी आर. के. तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया!