बिचौलिये से दूर रहे, प्रधानमंत्री आवास योजना में वंचितों को लाभ मिलेः महापौर

उज्जैनः उज्जैैन नगर पालिक निगम द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना में वंचित रहे पात्र हितग्राहियो को योजना का लाभ मिले इस हेतु समस्त झोन कार्यालयो के माध्यम से सम्पुर्ण शहर में एक सर्वे कराया जायेगा जिससे कि पात्र हितगाही से योजना में सम्मिलित हो सके।
उक्त निर्देश महापौर निवास पर शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं एम. आई. सी. सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री कुंवाल की विशेष उपस्थिति में आयोजित एक बैठक में दिये गये।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए महापौर श्री टटवाल ने अब तक किये गये कार्यो की प्रगति की जानकारी ली, बैठक में अधिकारियो द्वारा बताया गया कि शासन को भेजी गयी 12 डी. पी. आर. अनुसार कुल 10401 कुल राशि रूपये 283.735 करोड़ की राशि जारी की गई है। शासन द्वारा जारी सरेन्डर की सूची अनुसार तहसीलदार उज्जैन द्वारा कुल 99 हितग्राहियो को सूचना पत्र जारी किये गये है जिनमे से 22 हितग्राहियो द्वारा 1.00 लाख प्रति के मान से कुल राशि 22 लाख जमा कराई गई है ,शेष पर कार्रवाई प्रचलित है। विभाग द्वारा 6 झोनो में कुल 10563 हितग्राहियो की जियो टैग कराया गया है शेष 971 पर कार्यवाही प्रचलित है शासन को झोनो से प्राप्त स्वीकृत आवेदनो की डी. पी. आर. की अनुदान राशि अपेक्षित है।
बैठक में ए. एच. पी. घटक व्यवसायिक इकाईयो के सम्बन्ध में बताया गया कि एम. आई. सी. से स्वीकृति के पश्चात कार्य आदेश जारी किया जा सकेगा एवं कंसल्टेंट से अभिमत प्राप्त होने पर आवासीय इकाईयो के निर्मार्ण के संबंध में आगामी कार्यवाही की जा सकेगी यथास्थिति विक्रय प्रस्ताव के संबंध में कानीपुरा एल. आई. जी. की रिक्त पड़ी भूमि एवं एम. आई. जी. तथा मंछामन की रिक्त भुमि पर मास्टर प्लान सड़क का निर्माण कार्य प्रचलित होने से यथास्थिति विक्रय प्रस्ताव पृथक किया जाकर आरक्षित मूल्य के पुर्नगणना की कार्यवाही प्रचलित है कानीपुरा ई. डब्ल्यु. एस. की आवंटन 3 आवासो के विरूद्ध प्राप्त 12 आवेदनों के हितग्राहियो को लाटरी के माध्यम से आवंटन किया जा सकेगा।
बैठक में बताया गया कि योजना पूर्णता हेतु ऋण कार्यवाही नेशनल हाउसिंग बैंक से ऋण प्राप्त किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है एम. आई. सी. की स्वीकृति पश्चात कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में बताया गया कि ई. डब्ल्यु. एस. कानीपुरा स्थित मल्टी में शिकायत के आधार पर कुल 24 हितग्राहियो द्वारा निवास ना करते हुए फ्लेट किराये पर देने के संबंध में पंचनामा तैयार कर सूचना पत्र जारी किये गये है। इस संबंध में महापौर श्री टटवाल ने तत्काल बैदखली की कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
बैठक में महापौर ने कहा कि योजना का लाभ वंचित एवं पात्र हितग्राहियो को मिले इसमे विशेषकर यह ध्यान रखा जावे कि बिचोलियो का दखल न हो और पारदर्शिता बनी रहे।
बैठक में कार्यपालन यंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना श्री पी.सी. यादव, झोनल अधिकारी श्री दीपक शर्मा, श्री मनोज राजवानी, श्री साहिल मैदावाला, श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, श्री डी. एस. परिहार, श्री राजकुमार राठौर, उपयंत्री श्री निर्झर शुक्ला, कंसल्टेंट श्री सलीम खान, श्री अजय गिरि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।