उज्जैन, दिनांक 24.07.24 को शिकायतकर्ता द्वारा थाने पर उपस्थित होकर अज्ञात बदमाश द्वारा अपनी नाबालिग भांजी उम्र 16 साल को बहला फुसला कर कहीं ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई , फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बड़नगर पुलिस द्वारा अप क्र 368/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी बड़नगर द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपहृत बालिका की तलाश व अपहरण करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर तलाश शुरू की गई। टीम द्वारा सायबर सेल व मुखबिर तंत्र की मदद से बालिका के भोपाल में होने की सूचना प्राप्त होने व आरोपी का लोकेशन भी भोपाल मे होने की सूचना प्राप्त होने पर अपहर्ता आरोपी रितिक पिता श्याम उम्र 19 साल निवासी बडगडा पातरा राधा कृष्ण मंदिर के सामने भोपाल के कब्जे से बरामद कर आरोपी रितिक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार, उनि राजेश कलमी,सउनि नारायण वास्कले,प्र.आर राहुल राठौर, प्र.आर हेमराज खरे, आर संदीप बामनिया व म.आर ज्योति हाड़ा की मुख्य भूमिका रही।