उज्जैन , भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सौजन्य से भारत नेपाल मैत्री यात्रा ट्रेन का शुभारंभ केंद्रीय रेल सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव, राज्यसभा सांसद एवं श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर बालयोगी श्री उमेशनाथ महाराज के विशिष्ट आतिथ्य में गत दिवस संपन्न हुआ। यह ट्रेन दिल्ली से अयोध्या होते हुए वाराणसी के रास्ते काठमांडू, पोखरा, जनकपुर और सीतामढ़ी में विभिन्न स्थानों के दर्शन करवाएगी।
इस अवसर पर राज्यसभा सभा सांसद श्री बालयोगी श्री उमेशनाथ महाराज ने उद्बोधन में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच, संस्कृति को सुरक्षित रखना और भारत-नेपाल की आध्यात्मिक भावनाओं को जोड़ना इस रेल यात्रा का सीधा-सीधा संदेश है। कार्यक्रम केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा कारपोरेट कार्य राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, केंद्रीय रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री वी सोमन्ना, केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह जी बिट्टू की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में प्रबुद्ध जन और यात्रीगण उपस्थित थे।