सीईओ जिला पंचायत द्वारा जनपद पंचायत महिदपुर का सघन भ्रमण किया गया

उज्जैन । शनिवार को सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह द्वारा जनपद पंचायत महिदपुर का सघन भ्रमण किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत मुंडलीदोत्रू में सामुदायिक भवन परिसर, ग्राम पंचायत खेड़ा खजुरिया में सीएससी सेन्टर, विद्यालय की निर्माणाधीन बाउंड्री वाल, किचन शेड, ग्राम पंचायत बैजनाथ में चेकडेम आदि का निरीक्षण किया।
श्रीमती सिंह द्वारा जनपद स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई। इसमें मुख्यत: प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, सीएम हेल्पलाइन, गौशाला निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने सहायक यंत्री और उपयंत्री को लेबर बजट प्राप्ति हेतु न्यू वर्क लेने के लिये निर्देश दिये। साथ ही आवास योजना में सभी स्वीकृति शीघ्र-अतिशीघ्र जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में सम्बन्धित विभागों के सहायक यंत्री, उपयंत्री, एडीओ, पीसीओ, सचिव और सहायक सचिव मौजूद थे।