उज्जैन । कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक के पूर्व गत दिनों राष्ट्रपति के उज्जैन आगमन और यहां आयोजित हुए मुख्य कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन पर ड्यूटी पर लगे समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। बैठक में सदावल के प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान भूमि आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में पात्र हितग्राहियों के पंजीयन का कार्य अभियान चलाकर पूर्ण करने के लिये कहा गया।
बैठक में कान्ह डक्ट परियोजना के अलाइनमेंट पर चर्चा की गई। बताया गया कि इसके तहत 28 पोल और तीन ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किया जाना है। एमपीईबी को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। शहर में प्रस्तावित रोप-वे के लिये भू-अधिग्रहण की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
सीएम हेल्पलाइन के अन्तर्गत लम्बित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि जो विभाग ‘बी’ अथवा इससे कम ग्रेड में है, वे 50 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें। प्रतिदिन शिकायतों का निराकरण कर समीक्षा की जाये। जिन विभागों के अन्तर्गत 50 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतें हैं, उनका अगले 10 दिन में अभियान चलाकर निराकरण किया जाये।
जन-शिकायत निवारण शिविर में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाये। बैठक में वीर दुर्गादास की छत्री के विकास के लिये बनाई गई कार्य योजना पर चर्चा की गई। इस हेतु समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जिन ग्रामों में नल जल योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है, उनका चिन्हांकन करने के निर्देश दिये गये।
स्वामित्व योजना की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि 18 गांव में ग्राउण्ड ट्रूथिंग और 38 गांव में आरओआर इंट्री का कार्य शेष है। कलेक्टर ने इसे शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण करने के लिये कहा। सभी तहसीलदारों को उनके अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत लम्बित ई-केवायसी के प्रकरण पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
जिले में डेंगू की स्थिति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि जिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के प्रकरण आ रहे हैं, वहां की निरन्तर मॉनीटरिंग की जाये तथा स्थल निरीक्षण कर आमजन को डेंगू से बचाव के उपाय बताये जायें। साथ ही इसे रोकने के लिये आवश्यक कदम उठाये जायें। उक्त कार्यवाही से प्रतिदिन उन्हें अवगत कराया जाये।
जन-संवाद शिविर में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण किया जाये। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि किसानों के साथ संवाद हेतु निरन्तर कैम्प लगाये जायें। खाद की स्थिति की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि जिले में पर्याप्त मात्रा में मौजूद है।
कलेक्टर द्वारा जिले में स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित गतिविधियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आगामी गुरुवार को समस्त शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई का कार्य किया जाये। साथ ही दीपावली से पहले जिन कार्यालयों में मरम्मत का कार्य शेष है, उन्हें पूरा करवाया जाये।
नवीन सीएम राइज स्कूल बड़नगर में निर्माणाधीन है। बताया गया कि आगामी 31 अक्टूबर तक यह पूर्ण हो जायेगा। उज्जैन-जावरा रोड पर जो भी ब्लेक स्पॉट्स हैं, उन्हें चिन्हित कर चेतावनी के चिन्ह लगवाये जायें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे, एडीएम श्री अनुकूल जैन, यूडीए सीईओ श्री संदीप सोनी, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, समस्त एसडीएम, उप संचालक कृषि श्री आरपीएस नायक एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।