उज्जैन, देवास में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद की 114वीं कार्यकारिणी बैठक में महापौर मुकेश टटवाल ने सहभागिता कर परिषद से जुड़े विभिन्न विषयों पर सारगर्भित परिचर्चा की महापौर मुकेश टटवाल ने प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं को साकार करने के लिए स्थानीय निकाय को मजबूत बनाने के साथ ही निकाय कार्यप्रणाली की समस्या के समाधान हेतु अपने विचार परिषद बैठक में व्यक्त किए इस दौरान देश के विभिन्न शहरों के महापौर से महापौर मुकेश टटवाल ने सौजन्य भेंट कर सभी से उनकी कुशलक्षेम जानने के साथ ही उज्जैन शहर में स्वच्छता के कार्य,स्थानीय विकास कार्यों एवम आने वाले सिंहस्थ 2028 के संबंध में उज्जैन के विकास कार्यों के लेकर चर्चा की गई इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल ने इंदौर नगर के महापौर पुष्य मित्र भार्गव को अखिल भारतीय महापौर परिषद मध्यप्रदेश का अध्यक्ष चुने जाने पर स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की।