उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों में शीघ्र कार्यवाही के संबंध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार व उनकी टीम के द्वारा पूर्व विधायक के फार्म हाऊस पर चोरी करे वाले आरोपी को दिनांक 22.09.24 को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया।
*▪️घटना का संक्षिप्त विवरण:-*
दिनांक 11.09.24 को फरियादी मनीष पिता शांतिलाल निवासी जलोदिया ने थाना उपस्थित होकर शिकायत की की दिनांक 10-09- 24 एवं 11-09-24 के बीच किसी अज्ञात बदमाश द्वारा मेरे फार्म हाऊस से एक LED टी.वी, 02 गैस सिलेण्डर, तथा एक काले रंग की इण्डिका कार क्रमांक MP-13-D-5726 को चुरा कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बड़नगर पर अप. क्र 465/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
*▪️अनुसंधान का विवरण:-* दौराने विवेचना टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज, फिंगर प्रिंट तथा सायबर सेल की मदद से दिनांक 12.09.24 को चोरी गई कार को बरामद कर लिया था एवं दिनांक 22.09.24 को आरोपी कृष्णा पिता रतनलाल उम्र 40 साल निवासी असावता को रतलाम से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी गया मश्रुका एक LED टी.वी., 02 गैस सिलेण्डर तथा घटना में प्रयुक्त एक लोहे का सरिया बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
*▪️जप्त मश्रुका:-*
1. एक टाटा इण्डिका कार क्र. MP-13-D-5726 कीमत करीब 250000/- रू ,
2. एक NYC कंपनी की LED T.V. कीमत करीब 20000/रू
3. 02 गैस सिलेण्डर कीमत करीब 6000/- रू व घटना में प्रयुक्त एक लोहे की राड कीमत 100/- रू, इस प्रकार कुल 276100/- रू का मश्रुका बरामद किया गया।
*▪️आरोपी का विवरण व आपराधिक रिकॉर्ड:-*
कृष्णा पिता रतनलाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम असावता। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी क्रमशः थाना इंगोरिया व थाना बड़नगर पर चोरी, सार्वजानिक स्थान पर अश्लील कृत्य करने, जानबूझकर किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी देने के संबंधी धाराओं में कुल दो प्रकरण दर्ज है।
*▪️सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार, निरी आशा सोलंकी (फिंगर प्रिंट), उनि सतेंद्र सिंह चौधरी,उनि राकेश चौहान,उनि प्रतीक यादव ( सायबर सेल), सउनि भूरिया मोहरे,सउनि नरेंद्र भूरिया, आर रूपेश पर्ले, आर अजय चौहान व आर नितेश की सराहनीय भूमिका रही।