उज्जैन, भाजपा नगर द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के दौरान पास खड़ी मुस्लिम बहन तबस्सुम ने कहा की भैया मुझे भी सदस्य बनना है आप हमें भी सदस्य बनाइये क्योंकि जहां मोदी जी की सरकार मैं हम बहनों को तीन तलाक जैसी बड़ी महामारी से बचाया है वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की सरकार ने हमें लाडली बहन बनाकर अभी-अभी धर्म से ऊपर उठकर रक्षाबंधन का शगुन जो दिया है तो हम तो भाजपा के सदस्य बनेंगे ही और अनेक मुस्लिम बहने भी भाजपा के सदस्य बनेगी उपरोक्त वाक्या भारतीय जनता पार्टी के उज्जैन उत्तर के सदस्य अभियान प्रभारी के तौर पर सदस्यता अभियान में अपनी सहभागिता कर रहे जगदीश पांचाल के समक्ष हुआ जब वह आगर रोड स्थित डॉ नागोरी के अस्पताल में सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बनाने पहुंचे थे । उसी क्रम में जब चौराहे पर युवा मोर्चा के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा था तो युवाओं ने अपनी सहभागिता करते हुए कहा कि यह सरकार ही है जो युवाओं की न केवल उनके विकास की चिंता कर रही है वरन उनकी राजनीतिक सहभागिता भी करना चाहती है । क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि युवाओं को भी राजनीति में आगे आकर देश के विकास में अपनी सहभागिता देना चाहिए । चार्टर्ड अकाउंटेंट आशीष तोतला जी ने सदस्यता स्वीकार करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार से भारत ने आर्थिक विकास किया है वह अद्भुत है और मैं इसलिए भाजपा की सदस्यता स्वीकार करता हूं
*भाजपा महिला मोर्चा ने चलाया सघन सदस्यता अभियान*
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव के नेतृत्व में दक्षिण व उत्तर विधानसभा में सघन सदस्यता अभियान चलाकर प्रत्येक घर-घर जाकर सदस्य बनाने का काम किया जा रहा है । इसके साथ महानगर के सभी मंडलों में सभी पदाधिकारीयो पार्षदों और कार्यकर्ताओं के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और नागरिक अपना पुरा सहयोग कर सदस्य बन रहे हैं । इस अभियान में निगम सभापति कलावती यादव, आनंदसिंह खींची, मुकेश यादव, दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रमिला यादव , सुभाष डोडिया, प्रियंका सेंगर, मनीष चौहान, परेश कुलकर्णी, अजय तिवारी, राजकुमार बंशीवाल, राजेश बाथम, गोपाल खटके, पंकज मोदी, विरेन्द्र सुगंधि, सोनल अजय जोशी, हेमन्त वर्मा, विरेन्द्र त्रिवेदी, पुर्णिमा भट्ट, मंजु कसेरा, डॉ आसिफ नागोरी, सुरेश बाथम महेश चौहान, बुद्धसिंह सेंगर, प्रदीप पांचाल, उमेश सेंगर, रुपेश श्रीवास्तव, सोनु राव, कविता राय अनिता जायसवाल, चन्दा कुशवाहा, नीना चौहान मुस्कान सिसौदिया, संगीता शेरे, कांता विश्वकर्मा, प्रियंका वाडिया,नीलू वर्मा, सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
*भाजयुमो द्वारा चलाया गया सघन सदस्यता अभियान*
भारतीय जनता युवा मोर्चा जीवाजीगंज मण्डल द्वारा सदस्यता महाअभियान ख़ाक चौक एवं गया कोटा तीर्थ पर चलाया गया । जहां पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के द्वारा क़रीब 400 सदस्य मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी एवं विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा जी के रेफरल कोड से बनाए गए ।
इस अवसर पर भाजपा नगर ज़िला उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल ,भाजयुमो प्रदेश मंत्री अमेय आप्टे , भाजयुमो नगर ज़िला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह जी , भाजयुमो नगर ज़िला महामंत्री श्रीपाल रजावत जी , नगर ज़िला उपाध्यक्ष नितिन सेन जी , मण्डल अध्यक्ष प्रतीक गेहलोत जी , मण्डल महामंत्री निलेश जादम जी , मण्डल उपाध्यक्ष योगेश मालवीय जी , कमलेश साँखला जी , मण्डल मंत्री निलेश माली जी , इमरान क़ुरैशी जी , केशव जाधव जी एवं युवा साथी उपस्थित रहे । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी!