कलेक्टर श्री नीरज कुमार द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई, शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये

उज्जैन । मंगलवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

उज्जैन निवासी जगन्नाथ बागड़ी ने आवेदन दिया कि उनके यहां बिजली का बिल अत्यधिक आ रहा है। वे समय-समय पर बिजली का बिल जमा करते आ रहे हैं। इसके बावजूद उनके यहां बिल में पिछला बकाया जोड़कर बताया जा रहा है। इस पर एसई एमपीईबी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

चिन्तामन जवासिया निवासी संगीता पिता मुकेश ने आवेदन दिया कि उन्हें ग्राम पंचायत के द्वारा वर्ष 2017 में आवासीय पट्टा प्रदान किया गया था। इस पर एक व्यक्ति द्वारा बलपूर्वक कब्जा कर लिया गया है तथा उन्हें घर से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

तराना तहसील के ग्राम सामानेरा के निवासियों ने शिकायत की कि ग्राम के भूतपूर्व सरपंच और सचिव के द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके कब्जा कर लिया गया तथा शासकीय योजनाओं के तहत प्राप्त राशि में भी अनियमितता की गई। इस पर सीईओ जनपद पंचायत तराना को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

शंकरपुर मक्सी रोड निवासी अशोक राठौर ने आवेदन दिया कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा शासकीय मार्ग और उनके आधिपत्य की रिक्त पड़ी जमीन पर बलपूर्वक कब्जा कर लिया गया है, जिस कारण स्थानीय निवासियों को आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है। विरोध करने पर व्यक्ति द्वारा अनावश्यक वाद-विवाद और हाथापाई का प्रयास किया जाता है। इस पर नगर पालिक निगम के झोन-5 के अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बाढ़कुमेद निवासी कमलाबाई ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हैं तथा उनकी आय का कोई साधन नहीं है, अत: उन्हें मकान का पट्टा प्रदान किया जाये। इस पर तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

महिदपुर निवासी जयश्री पति स्व.नागूलाल ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व और आधिपत्य की कृषि भूमि पर उनके द्वारा सोयाबीन की फसल बोई गई थी। फसल पकने के बाद गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा फसल को काटने नहीं दिया जा रहा है तथा विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस पर तहसीलदार महिदपुर को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार कलेक्टर, अपर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई।