पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर अधिकतम सदस्यता दिवस बनाया जाएगा

उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर 25 सितंबर को संगठन पर्व के तहत अधिकतम सदस्यता दिवस मनाया जाएगा । प्रातः 8:30 बजे नानाखेड़ा स्थित पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर जाकर सदस्यता अभियान चलाएंगे इसके तहत प्रत्येक बूथ पर 100 सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया कि 25 सितंबर को कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में अधिकतम सदस्यता का रिकॉर्ड बनाएंगे। जिसका सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। हर बूथ पर 25 सितंबर को कम से कम 100 सदस्य बनाए जायेंगे। सभी प्रमुख कार्यकर्ता टोली बनाकर घर-घर संपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे। बूथों की जिम्मेदारी पार्टी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को दी गई है । उन्होंने कहा कि उज्जैन नगर में 106000 सदस्य बन चुके है जिसमें दक्षिण विधानसभा में 60000 व उत्तर विधानसभा में 46000 सदस्य बनाये जा चुके है । पूरे मध्यप्रदेश में उज्जैन नगर सदस्यता में दूसरे स्थान पर है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति जनता के अटूट विश्वास से भारतीय जनता पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है और भाजपा उज्जैन नगर में कार्यकर्ताओं के मेहनत और परिश्रम से जल्द ही सदस्यता के 150000 के आंकड़े को पार करेगी।

*मुस्लिम बहनों ने लाइन लगाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की*

उत्तर विधानसभा में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के नेतृत्व वार्डों में घर घर जाकर सदस्य बनाये जा रहे हैं । उसी क्रम में वार्ड क्रमांक 27 में डॉक्टर आसिफ़ नागोरी की अगुवाई में मुस्लिम बहनों ने लाइन लगाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा विश्वास व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अपना भैया मानते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर उज्जैन उत्तर सदस्यता प्रभारी जगदीश पांचाल, मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, पूर्व पार्षद अमजद खान सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
दक्षिण विधानसभा मैं सदस्यता अभियान निगम सभापति कलावती यादव के नेतृत्व में चलाया जा रहा है उनके द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ घर घर दस्तक देकर सदस्य बनाये जा रहे है । इस अवसर पर नगर महामंत्री संजय अग्रवाल, सदस्यता अभियान प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल, विशाल राजोरिया, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, आनंदसिंह खींची, दिनेश जाटवा, प्रमिला यादव सहित पदाधिकारी, पार्षद, मोर्चा अध्यक्ष, कार्यकर्ता उपस्थित थे ।