उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा शहर/ग्रामीण थाना क्षेत्रों में जुआं, सट्टा खेलने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना तराना पर क्रमशः सूचना प्राप्त हुई की तोतला मार्ग तराना व नाचनमोड उज्जैन रोड़ पर हार जीत का दांव लगाकर सट्टा खेल रहे हैं।
उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थानों पर पहुंचकर कर पाया की क्रमशः तोतला मार्ग तराना पर आरोपी रमेश चंद्र पिता लालूजी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भूखी,तराना सट्टा अंक लिखते हुए दिखा व पुलिस को देखकर भागने लगा वही नाचनमोड उज्जैन रोड़ पर भी एक आरोपी रईस पिता शैजाद उम्र 27 वर्ष निवासी खाकरीपूरा तराना सट्टा अंक लिखते हुए दिखा, पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अप क्र. 446/24 व 447/24 धारा 4(ए) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड:-1.आरोपी रमेश चंद्र पिता लालूजी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भूखी,तराना।
2.आरोपी रईस पिता शैजाद उम्र 27 वर्ष निवासी खाकरीपूरा तराना के विरुद्ध पूर्व में भी थाना तराना पर सट्टा एक्ट के तहत् कुल 04 प्रकरण दर्ज है।
जप्त मश्रुका:- दोनों आरोपियों से कुल नगद 19000/- रू जप्त किए गए।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी तराना निरी प्रह्लाद सिंह दलोदिया, उनि हरिराम अंगोरिया, सउनि परमानंद सिंह, प्र. आर मांगीलाल मीणा, आर आनन्द जलखेड़िया की मुख्य भूमिका रही।