स्वच्छता ही सेवा अभियान : कमिश्नर-कलेक्टर ने थामी झाड़ू, स्वच्छता का दिया संदेश

उज्जैन , स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले में स्वच्छता संबंधी गतिविधियां सतत रूप से जारी हैं। इसी क्रम में गुरुवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में सघन साफ सफाई का अभियान चलाया गया,जिसमें अधिकारियों – कर्मचारियों द्वारा प्रातः 7:00 बजे अपने-अपने कार्यालय में एकत्रित हो साफ सफाई में हिस्सा लिया गया और अपने कार्यालय की सफाई की गई।
सभी शासकीय कार्यालय के साथ प्रशासनिक संकुल भवन में भी साफ सफाई की गई,जिसमें कमिश्नर उज्जैन श्री संजय गुप्ता और कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा भवन परिसर में सफाई कर स्वच्छता का संदेश का संदेश दिया गया। कमिश्नर श्री गुप्ता ने झाड़ू से भवन परिसर की सफाई की। वहीं कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के वाटर सप्लाई के मैन होल चेंबर को खुलवाकर उसकी स्थिति देखी। कलेक्टर स्वयं चेंबर में उतरे और अच्छे से सफाई की। स्वच्छता अभियान के दौरान अपर कलेक्टर श्री महेंद्र कवचे, सहायक कलेक्टर श्री गगन मीणा, सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी सफाई की गई।
जिले के समस्त अनुविभागीय कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय, नगरपालिका कार्यालय के साथ जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत ,आबकारी कार्यालय, श्रम विभाग, खनिज विभाग, जिला शिक्षा केंद्र, सामाजिक न्याय, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास कार्यालय , कोषालय, ई गवर्नेंस , उद्यानिकी, उद्याेग,परिवहन , जनजातीय कार्य , इत्यादि कार्यालय में भी संबंधित विभाग प्रमुख के नेतृत्व में कार्यालय की सफाई की गई।