उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा गुम/अपहृत बालक/बालिकाओं की शीघ्र पतारसी कर दस्तयाबी सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 25.09.24 को लोटी तिराहा वाहन चेकिंग पॉइंट पर वाहन चेक करते नीलगंगा चेकिंग पुलिस टीम को विष्णुपुरा निवासी महिला रोते हुए अपनी नाबालिक बालिका का बिना बताये घर से कहीं चले जाना बताया।
नीलगंगा चेकिंग टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए आस-पास की कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फ़ुटेज चेक करते गुम हुई 14 वर्षीय नाबालिक अपहृत को चंद मिनटों में सकुशल दस्तयाब किया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी विवेक कनोडिया, उनि यादवेंद्र सिंह परिहार, आर. अंकित, आर. सूरज की मुख्य भूमिका रही।