उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत 29 सितंबर को मथुरा-वृदावन यात्रा की स्पेशल ट्रेन से जिले के 300 यात्रियों को तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जायेगा। यात्रा की वापसी 02 अक्टूबर को होगी। यात्रा के लिए नगरीय निकाय से 797 एवं ग्रामीण निकाय से 1285 ,कुल 2082 व्यक्तियों द्वारा आवेदन किये गए थे। दर्ज आवेदनों में से कंप्यूटराईज्ड लॉटरी से नगरीय निकाय से 110 एवं ग्रामीण निकाय से 190 ,कुल 300 व्यक्तियों का चयन हुआ एवं जिले के 30 व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गयी है। चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची का अवलोकन नगर निगम,सम्बंधित नगर पालिक, नगर पंचायत, जनपद पंचायत में किया जा सकता है।
जिन व्यक्तियों का चयन नहीं हुआ है, उनके द्वारा सादे कागज पर सम्बंधित निकाय में सहमति देने पर उनके आवेदन पत्र को आगामी यात्रा के लिए मान्य किया जाएगा।