उज्जैन। माँझी आदिवासी पंचायत समाज के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा की अध्यक्षता में मांझी समाज धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। सभी समाजजन की सहमति से निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी 2025 रविवार को अखिल भारतीय माझी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन प्रेम छाया परिसर उज्जैन मध्य प्रदेश में किया जाएगा। बैठक के पूर्व मांझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा ने परिचय सम्मेलन के फोल्डर का विमोचन किया। इस अवसर पर खेमचंद रायकवार, गोपाल रायकवार, रामचरण रायकवार, सोमेश रायकवार, बालमुकुंद बाथम, चिंतामन रायकवार, जितेन मांझी, बसंत गौड, सन्नी रायकवार, मोहन बाथम, श्रीमती मीना रायकवार आदि समाजजन उपस्थित थे। वर्मा ने सभी समाज बंधु से अपील की है कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं सभी समाजजन अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान करे।