जवाहन नगर में खुले में लग रहा स्कूल, महापौर ने आवश्यक व्यवस्था हेतु जिला कलेक्टर को लिखा पत्र

उज्जैन: विगत दिनों महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा वार्ड क्र. 51 अन्तर्गत संचालित शासकीय कुशाभाउ ठाकरे प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान विद्यालय 1 ही कक्ष होने से विद्यालय खुले में संचालित हो रहा था। विद्यालय में अम्बेडकर नगर, अन्नपूर्ण नगर बस्ती के लगभग 100 से अधिक छात्र छात्राएं अध्ययनरत है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा छात्र एवं छात्राएंओं के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन जिला कलेक्टर को पत्र लिखते हुए विद्यालय में कक्षाओं के संचालन हेतु स्थायी व्यवस्था किये जाने, स्थायी व्यवस्था होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अस्थायी शेड, फर्श और अस्थायी सुरक्षित बाउण्डीवाल का निर्माण किये जाने का अनुरोध किया गया तथा महापौर निगम मद से निर्माण कार्य किये जाने सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया।