उज्जैनः 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत आयोजित स्वच्छता पखवाड़े का समापन सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
ग्राण्ड होटल में आयोजित सफाई मित्र सम्मान समारोह केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय डॉ वीरेंद्र कुमार के मुख्य आतिथ्य, महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवके जोशी, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, नगर निगम कर्मचारी संघ संरक्षक श्री रामचंद्र खोरट, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक एवं सफाई मित्रों की गरिमाय मय उपस्थिति में आयोजित हुआ।
सम्मान समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन एवं अमृत योजना अंतर्गत 685 करोड़ की परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ग्रांड होटल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित ”स्वच्छता पखवाड़ा” के समापन कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में नगर पालिक निगम, उज्जैन को 3 स्टार रेटिंग मिलने पर उज्जैन के 2115 सफाई मित्रों को प्रोत्साहन स्वरूप 3-3 हजार की राशि प्रदान की।
*मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा सफाई मित्र से किया वर्चुअली संवाद*
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन के सफाई मित्र श्रीमती रश्मि टांकले और अनीता बाई से सीधा संवाद किया और उनकी रोड स्वीपिंग की निर्धारित शिफ्ट में पहुंचने के समय और शासन की योजनाओं के लाभ के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सफाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका के लिए सफाई मित्रों का अभिनंदन किया।
केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जय जवान जय किसान के नारे का उद्घोष करने वाले हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आज समापन नहीं हैं, स्वच्छता एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज से 10 वर्ष पूर्व स्वच्छ भारत मिशन का आगाज किया था, जो आज जनांदोलन बन गया है। समाज, प्रदेश, देश में इसके सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे हैं। हमारे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड ,शैक्षणिक परिसर, शासकीय कार्यालय इत्यादि सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता का वातावरण दिखाई देता है जो इस अभियान का ही परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि हमारे स्वच्छता मित्र सुरक्षित वातावरण में काम करने के साथ उनके आजीविका के साधन बड़े। उनके और उनके बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा सुदृढ़ हो। उन्हें स्वच्छ , सम्मान और गरिमापूर्ण जीवन उपलब्ध कराने के लिए सरकार कृत संकल्पित हैं। उन्होंने सभी सफाई मित्रों को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन के साथ स्वच्छता आंदोलन भी चलाया। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 2014 में प्रारंभ स्वच्छता अभियान आज जन आन्दोलन बन गया है। सभी की जिम्मेदारी है कि वह अपने घर, मोहल्ला, कॉलोनी, शहर को स्वच्छ रखें। स्वच्छता में निरंतर आगे बढ़े और उज्जैन को स्वच्छता में नंबर वन बनाएं। सभी के समन्वित प्रयासों से ही यह संभव है। सिंहस्थ 2028 स्वच्छता के लिए भी जाना जाएं।
विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने उज्जैन को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए सभी का आह्वान करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सफाई मित्रों को शुभकॉमनाएं दी।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि आस सभी सफाई मित्रों के प्रयासों से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में उज्जैन को 3 स्टार रेटिंग मिली हैं। स्वच्छता मित्रों के माध्यम से हम इसे और आगे बढ़ाएंगे।
नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की पहल पर आज स्वच्छता में नगरीय निकायों को प्राप्त रेटिंग के अनुरूप उनके स्वच्छता कर्मियों को राशि प्रदान की जारी हैं। जिसका प्रारंभ आज उज्जैन से ही किया जा रहा है जिसमें उज्जैन नगर निगम के 2115 सफाई मित्रों को 63 लाख 45 हजार की राशि प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार सहित अन्य अतिथियों द्वारा नमस्ते योजना अन्तर्गत सफाई मित्रों को डेªस कीट और आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मद्य निषेध सप्ताह का शुभारंभ किया गया और सभी को नशा उन्मूलन की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा देते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा बताई गई। आभार प्रदर्शन नेताप्रतिपक्ष श्री रविराय द्वारा किया गया।
*अतिथियों ने किया सफाई मित्रों के साथ भोजन*
ग्राण्ड होटल पर आयोजित सफाई मित्र सम्मान समारोह में सफाई मित्रों हेतु स्नेहभोज का आयोजन भी रखा गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा सफाई मित्रों को भोजन दिये जाने के साथ ही उनके साथ भोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कूवाल, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेंद्र मेहर, श्री पुरुषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्री पंकज चौधरी, श्री दिलीप परमार, श्रीमती आभा कुशवाह, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, श्री दिनेश कुमार चौरसिया, एसडीएम श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री योगेंद्र पटेल, श्री मनोज मौर्य, श्रीमती कृतिका भीमावत, भाजपा महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल, श्री विशाल राजोरिया, श्री रवि सोलंकी, श्री मनोज मालवीय सहित जनप्रतिनिधि गण, समस्त जोन के स्वास्थ निरीक्षक, दरोगा, मेट एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे।