उज्जैन, मध्य प्रदेश का नंबर वन इंस्टिट्यूट चौहान एनडीए इंस्टीट्यूट उज्जैन से आर्मी अग्नि वीर में सितंबर 2024 में चयनित 16 छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर संचालक श्री गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इंस्टिट्यूट के 16 छात्रों का आर्मी अग्नि वीर की टेक्निकल क्लर्क जीडी ट्रेडमैन आदि कोरो के लिए चयन हुआ चयनित छात्र ट्रेनिंग हेतु अलग-अलग ट्रेनिंग केदो पर भेजे जाएंगे
श्री गजेंद्र सिंह चौहान ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आर्मी अग्निवीर की अगली वैकेंसी शीघ्र ओपन होने जा रही है इच्छुक व योग्य उम्मीदवार तुरंत संपर्क करें कार्यक्रम का संचालक वह आभार श्री जयसिंह चौहान ने माना इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के फिजिकल कोच व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे
चयनित छात्रों के नाम इस प्रकार
आर्यन धनगर सीहोर
नीलेश शर्मा आगर
सुभाष गामड़ झाबुआ
बृजेश परमार शाजापुर
हरिओम कुशवाहा देवास
आशीष गुर्जर शाजापुर मेघराज अग्रवाल शाजापुर हरिओम धाकड़ उज्जैन
चेतन पटेल शाजापुर
देवेंद्र राठौर शाजापुर
शुभम सिंह राजपूत देवास दीपक गुर्जर राजगढ़
यश सक्सेना भोपाल
राम सिंह राजपूत