संस्कार भारती नृत्य विधा की संगोष्ठी का हुआ समापन

उज्जैन, संस्कार भारती महानगर उज्जैन द्वारा डा. हरिहरेश्वर पोद्दार नृत्य विधा प्रमुख ,के मार्गदर्शन मे नृत्य विधा की मासिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जयपुर घराने के कथक नृत्य गुरु स्व. प. दुर्गादासजी का पुण्य स्मरण कर मुख्य अतिथि वरिष्ठ नृत्य गुरु श्री राजकुमुद ठोलिया जी एवम स्व.दुर्गाप्रसाद जी की दो बहने उपस्थित थीं ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्रीपादजी जोशी अ.भा.सह नाट्य विधा प्रमुख ने की ।कार्यक्रम में नगर की वरिष्ठ नृत्य गुरु डा.पद्मजा रघुवंशी , डा.पल्लवी किशन, श्रीमती रितु शुक्ला, डा.(कु.)अंजना चौहान,वरिष्ठ संगीतज्ञ एवम् प्रोफेसर डा.प्रकाश कडोतिया जी प्रांतीय अधिकारी श्री संजय शर्मा, योगेन्द्र पिपलोनियाँ,गोपाल महाकाल विशेष रूप से उपस्थित थे। नृत्य प्रस्तुति प्रसिद्ध नृत्यांगना इंज.प्रतिभा रघुवंशी द्वारा दी गई।इस अवसर पर एक शोध पत्र का वाचन भी कु.अंजना चौहान द्वारा किया गया। ध्येय गीत की प्रस्तुति श्रीमती एकता पोद्दार एवम् साथी कलाकारों ने दी ,नगर अध्यक्ष श्री सुंदरलाल मालवीय ,कुलदीप दुबे भी उपस्थित थे । उत्तम संचालन श्री सुदर्शन अयाचित ने किया ,आभार प्रदर्शन महामंत्री श्री माधव तिवारी ने किया।
उक्त जानकारी संस्था के प्रचार प्रमुख जयंत तेलंग ने दी।