थाना बडनगर पुलिस की कार्रवाई, चोरी की बड़ी घटना का किया खुलासा।

उज्जैन,पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा चोरी, लूट, डकैती एवं अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों में आरोपियों की शीघ्र धड़–पकड़ करने एवं मशरुका जप्त करने हेतु निर्देशित किया गया हैं,
         इसी क्रम में दिनांक 11.09.24 को फरियादी राधेश्याम पिता जगन्नाथ सिरवी निवासी शिक्षक कालोनी बड़नगर ने अपने बदनावर रोड़ स्थित अपने गोडाऊन से अज्ञात बदमाशो द्वारा एक एलईडी टीवी, ईनवर्टर व ईनवेटर कि बैटरी, जानवर भगाने वाली एयर गन, पुरानी केबल तथा खेत पर बने गौदाम के अंदर से ट्रेक्टर कि बैटरी, पानी कि एक सबमर्सिबल मोटर, तोल कांटा चुराकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 464/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस का पंजिबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
थाना प्रभारी बड़नगर निरीक्षक अशोक पाटीदार द्वारा अज्ञात आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर CCTV कैमरों एवं सायबर सेल की मदद से घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों रमेश पिता नाथु ड़िड़ोर निवासी झिंझारदा थाना बदनावर तथा बहादुर पिता कलजी डामर निवासी कालाभाटा बदनावर को जेल रोड़ बदनावर से गिरफ्तार कर लिया गया तथा घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों बद्रीलाल पिता बालु निवासी बोरदी बदनावर तथा सोहन पिता रतन निवासी बोरदी बदनावर अपने घर से फरार हो गये।

आरोपियों का विवरण :–
1 – गिरफ्तार आरोपी रमेश पिता नाथु ड़िड़ोर निवासी झिंझारदा बदनावर के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, आर्म्स एक्ट तथा आबकारी अधिनियम के तहत् कुल चार अपराध पंजीबद्ध है।
2 – गिरफ्तार आरोपी बहादुर पिता कलजी ड़ामर निवासी कालाभाटा बदनावर।
3 – फरार आरोपी बद्रीलाल पिता बालु निवासी बोरदी बदनावर के विरुद्ध चोरी, गृह भेदन, चोरी के के लिए क्षति पहुंचाने के तहत् कुल 07 अपराध पंजीबद्ध है।
4 – फरार आरोपी सोहन पिता रतन निवासी बोरदी बदनावर।

जप्त मशरुका :–
चोरी में प्रयुक्त टवेरा कार क्रमाँक-GJ-18-BE-5841, एक LED टी.व्ही., एक सबमर्सिबल मोटर, एक इलेक्ट्रानिक तौल काँटा, एक एयर गन, दो बैटरी तथा एक इनवर्टर कुल क़ीमत करीबन 6,89,000/– रुपए।

सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी बडनगर श्री अशोक पाटीदार, उनि. प्रतीक यादव, उनि. सतेन्द्रसिंह चौधरी, सउनि. मानसिंह वास्कले, सउनि भुरिया मोहरे, प्र.आर. 576 राहुलसिंह, प्र.आर. राजपाल सिंह चन्देल (सायबर सेल), आर.226 महेश मौर्य, आर. 939 अजय चौहान, आर. 476 रुपेश पर्ले एवं सै. 649 अमरसिंह की सराहनीय भूमिका रही।