उज्जैन: शुक्रवार को नगर निगम द्वारा स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए हरसिद्धि माता मंदिर, शेर चौराहा से राम मंदिर तक अवैध रूप से संचालित ठेले, गुमटियों को जप्त किया गया।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार नगर निगम अतिक्रमण गैंग द्वारा गुरुवार को पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए हरसिद्धि मंदिर के बाहर जिन दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था उन्हे हटाने की कार्यवाही की गई ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो एवं आवागमन दुरुस्त रहे।
निगम आयुक्त श्री पाठक द्वारा पूर्व में भी उक्त क्षेत्र का निरीक्षण किया जाकर संबंधित दुकानदारों को समझाइश दी गई थी कि वह अपनी दुकानों के अंदर ही व्यापार करें बाहर तक अतिक्रमण न करें जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो एवं आवागमन सुचारू बना रहे दुकानदारों को दी गई समझाइश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से निगम द्वारा गुरुवार को सख्ती के साथ कार्यवाही करते हुए दुकानों के बाहर से शेड, गुमटिया, ठेले इत्यादि हटाते हुए मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया।