सीईओ जिला पंचायत ने नरवर के शासकीय कन्या विद्यालय की प्रधान अध्यापक और प्रभारी जन शिक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी किया

उज्जैन, शुक्रवार को सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत नरवर, जनपद पंचायत उज्जैन का भ्रमण किया गया! भ्रमण के दौरान पाया गया कि ग्राम पंचायत नरवर के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में पाठ्यक्रम कक्षाओं में चस्पा नहीं किया गया था। एफएलएन कक्षाओं के संचालन में गतिविधियां नहीं करवाई जा रहीं थीं।

साथ ही कक्षाओं में मासिक पाठ्यक्रम अनुसार कोर्स भी पूर्ण नहीं कराया जा रहा है। इसके अलावा NAS 2024 की तैयारी भी सुचारू रूप से नहीं की जा रही है, उक्त कमियों के आधार पर सीईओ जिला पंचायत ने प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी जनशिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है!