श्री महाकालेश्वर मन्दिर के अन्नक्षेत्र में कन्या भोज सम्पन्न

उज्जैन, प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी “उमा-साँझी” आयोजन की कड़ी में मन्दिर के अन्नक्षेत्र में कन्या-पूजन व कन्या-भोज सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग 170 कन्याओं ने भाग लिया!
परंपरा अन्तर्गत मन्दिर के सहा. प्रशासनिक अधिकारी आर. के. तिवारी ने भोज के पूर्व कन्याओं को अक्षत-तिलक लगाकर पाँव पूजे, कन्याओं को भेंट स्वरूप कंपास बॉक्स दिये गए !