उज्जैन,आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा अपने झोन अंतर्गत निरीक्षण कर प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग करने तथा दुकान का कचरा सड़क पर फैलाकर गंदगी करने वालों पर चलानी कार्यवाही की गई।
शनिवार को की गई कार्यवाही अंतर्गत झोन क्रमांक 3 स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मुकेश भाटी द्वारा 6 व्यापारियों पर 2850/-, झोन क्रमांक 4 स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मनोज गोसर एवं राजेश लोट द्वारा 14 व्यापारियों पर 1900/-, झोन क्रमांक 5 स्वास्थ्य निरीक्षक श्री महेश झांझोट द्वारा 16 व्यापारियों पर 4850/- तथा झोन क्रमांक 6 स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अजय दावरे द्वारा 7 व्यापारियों पर 3250/- का जुर्माना किया गया।
अपील :-
कृपया गीला कचरा सूखा कचरा अलग अलग करें एवम कचरा सिर्फ कचरा गाड़ी में हो डाले अन्य जगह फेकने पर लगातार कार्यवाही होगी!