उज्जैन, अलकनंदा नगर पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा में कथावाचक स्वामी श्री ऐश्वर्य जी महाराज के मुखारबिंद से दिनांक 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समय दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित कथा की संयोजिका श्रीमती श्यामा बाई राजपूत है! भागवत कथा में स्वामी श्री ऐश्वर्य जी महाराज ने बताया कि कथा प्रवक्ता और हमारा ट्रस्ट है दिव्य कृष्णायन सेवा संस्थान एवं हमारी पूरी टीम समाज के कल्याण व धर्म के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करती है, हर वर्ष निर्धन गरीब बेटियों का विवाह सम्मेलन कराया जाता है और उन गरीब बेटियों को गृहस्थी का सामान जैसे बेड, सोफा ,टीवी, कुलर, पांच आभूषण ,बर्तन, किचन सेट और 11000 का चेक प्रदान किया जाता है,
अभी तक 78 लड़कियों का विवाह हमारे माध्यम से हो चुका है, हमारा यही उद्देश्य लक्ष्य है की भारत देश अखंड सुरक्षित रहे, गौ माता की रक्षा हो गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जाए और जो गौशाला है बनी हुई है उनको व्यवस्थित एवं सुंदर तरीके से संचालित किया जाए!
नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए उनके ठहरने की भोजन की व्यवस्था शासन की ओर से सभी जगह हो साधु संतों की सुरक्षा और धार्मिक आयोजनों में असामाजिक नृत्यो पर प्रतिबंध लगे, हिंदू एकता हो समाज में ना बटे, उज्जैन में महाकाल की कृपा से आयोजित भागवत कथा के माध्यम से युवा पीढ़ि को सही मार्ग बतलाना ही हमारा लक्ष्य है, सही मार्ग से ना भटके और धर्म के प्रति जागरूक करने का कार्य निरंतर जारी हे।
आप के द्वारा प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में भी अपने उद्देश्यों की चर्चा की गई!