उज्जैन : मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा 31 जोड़ों का सामुहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन रविवार को जूना सोमवारिया स्थित हेला जमात खाना पर महापौर श्री मुकेश टटवाल, तराना विधायक श्री महेश परमार, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विवाहित जोड़ों को शासन की ओर से 49000 रुपए की राशि के प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री जितेंद्र कुवाल, श्री रजत मेहता, पार्षद श्री इमरान खान, श्री छोटेलाल मंडलोई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मुकेश भाटी, श्री विक्की यादव, पार्षद प्रतिनिधि श्री जाहिद हुसैन, श्री परमानंद मालवीय, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, जोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी उपस्थित रहे।