माँ हरसिद्धि के आंगन में बाल कलाकारों ने दी आकर्षक प्रस्तुति

उज्जैन -श्री हरसिद्धि भक्त मंडल के तत्वाधान में नवदुर्गा नगर में शारदीय नवरात्रि स्वर्ण जयंती महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेला में मां हरसिद्धि मंच पर शनिवार को आरम्भ नृत्यशाला की निर्देशिका अंजना चौहान के नेतृत्व में बाल कलाकारो द्वारा धार्मिक गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के अतिथि समाजसेवी अजय पांडे श्रीमती अर्चना पांडे, अंजना चौहान ने मां हरसिद्धि के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया स्वागत मंडल के अध्यक्ष संतोष जाधव, सचिव सुनील वर्मा कोषाध्यक्ष पवन नगर,उपाध्यक्ष प्रमेंद्र यादव, श्रीमती अंजना शुक्ला,ज्योति ठाकुर, कल्पना नायक ने किया आरम्भ नृत्यशाला के कलाकार कु. पहल, हितान्शी, वैष्णवी, कायरा आदेश,यति, पहल,नित्या, दिव्यांशी ने गणेश वंदना, घुमर राजस्थानी, मालवी गीतों पर प्रस्तुति देकर समा बांधा इस अवसर पर मंडल के संचालक शिवनारायण चौबे राजेंद्र जोशी, जगदीश शर्मा वीरेंद्र शर्मा विनय नामदेव वीरेंद्र परमार राजेश अखंड आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश्वर दुबे ने किया।

दि 7-10-2024 सोमवार (पंचमी) दिवस को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत नृत्य अराधना नृत्य मन्दिर संस्थान निर्देशिका सुश्री खुशबू पांचाल द्वारा नवदुर्गा नगर में माँ हरसिद्वि मंच पर रात्रि 8 बजे प्रस्तुति दी जावेगी!