भाजपा नगर द्वारा चलाया गया सदस्यता महा अभियान

उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा चलाये जा रहे संगठन महापर्व के अंतर्गत आज नगर के सभी वार्डों में पुरे उत्साह के साथ सदस्यता महाअभियान चलाया गया । अभियान में विशेषकर शेष बचे हुए नागरिकों को सदस्यता दिलाई गई । विशेषकर अल्पसंख्यक वर्ग एवं महिलाओं को सदस्य बनाने पर विशेष जोर दिया गया वार्ड क्रमांक 21 में ढोल धमाके के साथ सदस्यता अभियान का आगाज किया गया और नागरिकों को सदस्यता दिलाई गई ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार संगठन महापर्व पर पूरे नगर में उत्साह छाया रहा अनेक नए क्षेत्रों में सदस्य बनाए गए विशेषकर बोहरा समाज में प्रमुख लोगों को उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा की अगुवाई में मज़ारे नजमी प्रबंधक शेख़ युनुस भाई, पी आर ओ शेख़ यूसुफ़ भाई, मुल्ला हातिम भाई, शब्बीर भाई एडवोकेट, अली असग़र सहित अल्पसंख्यक वर्ग के कई लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाकर संगठन महापर्व पर सदस्यता महाअभियान उत्साह के साथ चलाया गया । दक्षिण विधानसभा में निगम सभापति कलावती यादव के नेतृत्व में सदस्यता महा अभियान चलाया गया ।
सदस्यता अभियान प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल ने बताया कि उज्जैन नगर में 177000 से अधिक सदस्य बनाये जा चुके हैं जिसमें दक्षिण विधानसभा में 101000 व उत्तर विधानसभा में 76000 सदस्य बने है । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, उत्तर विधानसभा के प्रभारी जगदीश पांचाल, संजय अग्रवाल, मुकेश यादव, आनंदसिंह खींची, रवि सोलंकी, मंडल अध्यक्ष हेंमत वर्मा, राजकुमार बंशीवाल, पर्वत सिंह जाट, मनीष चौहान, अजय तिवारी, परेश कुलकर्णी, आशीष जाधव, अजय जोशी, मुस्तफा रौनक, खोजेमा खंडवा वाला, मुर्तजा बड़वाह वाला, गोवर्धन पटेल, विक्रम भभूतिया की उपस्थिति में अभियान चलाकर लोगों को सदस्य बनाया गया ।

*युवा मोर्चा ने भी चलाया सदस्यता महाभियान*

सदस्यता अभियान 2024 के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह के नेतृत्व में सदस्यता महाअभियान चलाया गया । जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, निगम सभापति कलावती यादव, जी, रवि सोलंकी, जिला महामंत्री संजय अग्रवाल, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश मंत्री शुभेन्द्र गौर, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, जिला महामंत्री श्रीपाल राजावत एवं युवा मोर्चा के साथी कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।