उज्जैन, नार्मदीय ब्राह्मण समाज की महानंदा नगर स्थित धर्मशाला “नर्मदा मंगलम” पर उज्जैन के एक मात्र माँ नर्मदा मंदिर के प्रांगण में नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ नवरात्रि के प्रथम दिवस माता की विधि विधान पूर्वक घटस्थापना पश्चात् समाज के आचार्य पंडित सुरेश चान्द्रायण द्वारा नियमित पूजन अर्चन आरती एवं शतचंडी पाठ किया जा रहा है। समाज की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा माता की आराधना स्वरूप गरबों का आयोजन भी हो रहा है।
समाज अध्यक्ष मनोज शर्मा एवं सचिव सचिन शर्मा द्वारा सभी समाजजन से आव्हान किया है कि नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर माता का पूजन आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करें एवं मातृशक्ति द्वारा आयोजित गरबों का आनंद लेंवे।
उपरोक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने दी।