अवैध पशु बाड़ो पर निगम ने की कार्यवाही, 2 पशुबाड़ों को तोड़ने के साथ ही 25 मवेशी पकड़े गए

उज्जैन, शहर में घमते आवारा मवेशियों की समस्या के निदान हेतु निरंतर निगम पशुगंेंग द्वारा पशुओं को पकड़े जाने की कार्यवाही की जा रही है। महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार आवारा मवेशियों की संख्या पर नियंत्रण किये जाने हेतु सोमवार से शहर में पशु पालकों पर कार्यवाही करते हुए अवैध बाड़ों को तोड़ने की कार्यवाही आरंभ की जा रही है साथ ही अन्य पशु पालकों को नोटिस जारी किये जाकर दवाब बनाया जा रहा है ताकि वे शहर सीमा से बाहर पशु पालन का कार्य करें।
उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि पशु पालकों द्वारा शहर में अवैध रूप से पशु बाड़ो का संचालन किया जा रहा है तथा पशु पालकों द्वारा उन्हें अपने पालतु पशुओं को बाहर खुला छोड़ दिया जाता है जिससे वृद्धजनों, महिलाओं तथा बच्चों के साथ दुघटना होने की आशंका बनी रहती है साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित है। जिसके दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा निरंतर सड़कों पर घुमते मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है सोमवार को निगम अमले द्वारा महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार मवेशियों को पकड़ने जाने के साथ ही पशुपालकों पर कार्यवाही आरंभ की गई।
निगम अमले द्वारा सोमवार को झोन क्रमांक 1 पिपली नाका क्षेत्र अंतर्गत गुमानदेव हनुमान मंदिर के पीछे तथा गढ़कालिका क्षेत्र स्थित पशु बड़ों को तोड़ने की कार्यवाही करते हुए बहादुरगंज क्षैत्र से एक ही पशु पालक के यहां से 11 पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही चामुण्डा चौराहा, कोठी रोड़, इंजीनियरिंग कॉलेज, फ्रीगंज सहित अन्य मुख्य मार्गो से पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की जाकर 25 पशुओं को पकड़ा गया इसके साथ ही शहर के 15 पशु पालकों को नोटिस जारी किये जाकर पशु बाड़ों को हटाए जाने के निर्देश दिए गए है। कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री योगेन्द्र पटेल, झोन अधिकारी श्री मनोज राजवानी की उपस्थित में की गई।